सिटी सेंटर

गोरखपुर में ‘हथकरघा’ की धूम, 14 दिनों तक सजी प्रदर्शनी का भव्य समापन, उमड़ी भारी भीड़

गोरखपुर में 'हथकरघा' की धूम, 14 दिनों तक सजी प्रदर्शनी का भव्य समापन, उमड़ी भारी भीड़

गोरखपुर: ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मंगलवार को 14 दिवसीय ‘स्टेट हैंडलूम एक्सपो’ का विधिवत समापन किया। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय और प्रदेश के हथकरघा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मेले ने बुनकरों को आर्थिक मजबूती प्रदान की।

14 दिनों तक चला हथकरघा कला का महाकुंभ

वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और यूपी बुनकर बहबूदी फण्ड के सहयोग से यह भव्य प्रदर्शनी 17 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई। इस चौदह दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक हथकरघा वस्त्रों को आधुनिक बाजार उपलब्ध कराना था, जिसमें अंतिम दिन तक खरीदारों का भारी उत्साह देखने को मिला।

10 से अधिक जनपदों के बुनकरों ने दिखाया हुनर

इस प्रदर्शनी की खासियत प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए हुनरमंदों की भागीदारी रही। इसमें गोरखपुर सहित मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, सीतापुर, हरदोई, इटावा, मेरठ, झांसी और मुरादाबाद जैसे जिलों के स्टाल धारकों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। विधायक विपिन सिंह ने अन्य राज्यों से आए बुनकरों का भी विशेष आभार जताया।

प्रख्यात पर्यावरणविद् और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन समारोह में सहायक आयुक्त हथकरघा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रख्यात पर्यावरणविद् भुवनेश्वर नाथ पाण्डेय, मेला प्रभारी विद्यापति मिश्र और सुग्रीव प्रसाद सहित विभाग के कई वरिष्ठ कर्मचारी मौजूद रहे। अतिथियों ने बुनकरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विभागीय प्रयासों की सराहना की और आभार व्यक्त किया।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक