Gorakhpur District Hospital: गोरखपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर आए दिन होने वाले तीमारदारों हंगामे और आरोप प्रत्यारोप के बाद अहम फेरबदल हुए हैं. इमरजेंसी से लेकर आर्थो वार्ड तक 12 कर्मचारियों को बदल दिया गया है. फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार को इमरजेंसी व वार्डो का नोडल अधिकारी बनाया गया है. अस्पताल परिसर में मरीज व तीमारदार के अलावा दूसरे लोगों के घुसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस नई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके सुमन को जिम्मेदारी दी गई है. 

हुआ यूं कि बीते बुधवार की रात इमरजेंसी में रुपये मांगने के आरोप को लेकर हंगामा हुआ. इसमें एक संविदा कर्मचारी का नाम सामने आया. हाल ही में उसे एक प्रभावशाली व्यक्ति की सिफारिश पर दोबारा रखा गया था. हंगामे की जांच के लिए बोर्ड गठित कर दिया गया है. फौरी तौर पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट और संविदा कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि हंगामा करने वाले नशे में थे. उनसे किसी कर्मचारी ने रुपये नहीं मांगा था. जब पुलिस बुलाई गई तो वे भाग गए.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.