Gorakhpur news: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन व्यक्तियों को कुचल दिया, जिसमे से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है. मृतकों की पहचान गोरखनाथ के जाहिदाबाद निवासी मोईन ( 42 ) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है. जबकि, ताहिर की हालत गंभीर है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, एक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत
Video clip image