सिटी सेंटर

गांव-गांव तक दवा पहुंचाने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजनारायण को सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गांव-गांव तक दवा पहुंचाने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजनारायण को सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गोरखपुर: बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज प्रखर समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने राजनारायण के व्यक्तित्व को अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा के रूप में याद किया।

डॉ. लोहिया के नेतृत्व में आजादी का संघर्ष

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि लोकबंधु राजनारायण ने डॉ. राममनोहर लोहिया के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। आजादी की लड़ाई में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और वे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ निडरता से खड़े रहे। जहां भी अन्याय होता, राजनारायण उसका विरोध करने के लिए सबसे पहले पहुंचते थे, यही उनकी सबसे बड़ी पहचान थी।

जनता पार्टी सरकार में ग्रामीण स्वास्थ्य की पहल

जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राजनारायण की भूमिका को याद करते हुए वक्ताओं ने एक अहम तथ्य साझा किया। उन्होंने मंत्री रहते हुए चिकित्सा सुविधाओं को केवल शहरों तक सीमित न रखकर गांव-गांव तक पहुंचाने की ऐतिहासिक पहल की थी। उनके द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए सुधारों ने आम गरीब जनता को बड़ी राहत पहुंचाई थी, जिसे आज भी याद किया जाता है।

जिला और महानगर संगठन ने दी संयुक्त श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव और महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मिर्जा कदीर बेग समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। विद्या सागर उर्फ छोटू, अजय कन्नौजिया और मैना भाई जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी लोकबंधु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक