Lady Constable Arrested Police Bharti Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने और सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसा लेने वाली बासगांव की रहने वाली महिला सिपाही पिंकी सोनकर को बासगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिंकी से बासगांव थाने पर एसटीएफ ने भी कड़ाई से पूछताछ की.
गिरफ्तारी के मामले में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नई दिल्ली के एक व्यक्ति से सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था. वर्तमान में महिला सिपाही श्रावस्ती जिले में तैनात है. अवकाश पर रहने की वजह से वहां के एसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया था. तभी से वह बासगांव में रह रही थी. गिरफ्तार महिला सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि बासगांव की रहने वाली महिला सिपाही ने अपने भतीजे सहित कई लोगों से पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर चालीस हजार रुपये एडवांस में ले लिया है. सूचना के आधार पर बासगांव पुलिस ने महिला सिपाही के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान पता चला कि नई दिल्ली संगम विहार दिल्ली निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह ने महिला सिपाही को पुलिस भर्ती के लिए पैसा दिया है. इसके आलावा कई अन्य लोगों ने भी नौकरी के लिए सिपाही को पैसा दिया है. महिला सिपाही का मोबाइल कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है.
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला सिपाही पिंकी सोनकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने एसपी सिटी केके विश्नोई को नोडल अधिकारी बनाया है.
पूर्व प्रधान को दी सख्त हिदायत: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले एसटीएफ के रडार पर हैं. एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह टीम के साथ बासगांव थाने पर पहुंचे। टीम ने महिला सिपाही से नौकरी के नाम पर पैसा लेने के संबंध में पूछताछ की. महिला सिपाही की मददगारों की भी तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस और एसटीएफ ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो गोरखपुर मंडल के विभिन्न जिले में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षाओं में पहले भी गड़बड़ी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. एक पूर्व प्रधान भी परीक्षा में नकल करने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने उस प्रधान को हिदायत दी है कि परीक्षा के दौरान वह घर से बाहर नहीं निकलेगा. अगर संलिप्ता मिली तो जेल जाना तय है.
यह भी पढ़ें…

छठ पर नहीं कटेगी बिजली: निर्बाध आपूर्ति के लिए गोरखपुर बिजली निगम की फूल प्रूफ तैयारी

यातायात सुधार पर GDA की सख्ती: पार्किंग में व्यवसाय मिलने पर सील होंगे भवन

पतंजलि तेल और अमूल दही इम्तहान में हुए फेल, जानिए क्या है पूरा ‘खेल’

गोरखपुर: गोर्रा नदी में नाव पलटी, भतीजे का हाथ खींच बाहर निकाला, लेकिन आंखों के सामने डूब गया बेटा

पोटाश गन से फायरिंग करने वाले बिहार के दो यात्री अरेस्ट, धमाके से सहमे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

DDU: सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सनी सिंह का चयन, अबू धाबी में दिखाएंगे ‘पंच’ का दम

कानपुर: घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या, पड़ोसी युवक ने पांडू नदी में फेंका शव

आगरा में भीषण सड़क हादसा: 120 KM की रफ्तार से आई Nexon कार ने 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से ठगे ₹2.72 लाख, केस दर्ज

जीडीए की संपत्तियों के लिए ई-नीलामी शुरू: 19 नवंबर तक करें पंजीकरण, दुकान-भूखंड सहित 100 से अधिक संपत्तियां उपलब्ध










