Lady Constable Arrested Police Bharti Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने और सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसा लेने वाली बासगांव की रहने वाली महिला सिपाही पिंकी सोनकर को बासगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिंकी से बासगांव थाने पर एसटीएफ ने भी कड़ाई से पूछताछ की.
गिरफ्तारी के मामले में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नई दिल्ली के एक व्यक्ति से सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था. वर्तमान में महिला सिपाही श्रावस्ती जिले में तैनात है. अवकाश पर रहने की वजह से वहां के एसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया था. तभी से वह बासगांव में रह रही थी. गिरफ्तार महिला सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि बासगांव की रहने वाली महिला सिपाही ने अपने भतीजे सहित कई लोगों से पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर चालीस हजार रुपये एडवांस में ले लिया है. सूचना के आधार पर बासगांव पुलिस ने महिला सिपाही के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान पता चला कि नई दिल्ली संगम विहार दिल्ली निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह ने महिला सिपाही को पुलिस भर्ती के लिए पैसा दिया है. इसके आलावा कई अन्य लोगों ने भी नौकरी के लिए सिपाही को पैसा दिया है. महिला सिपाही का मोबाइल कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है.
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला सिपाही पिंकी सोनकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने एसपी सिटी केके विश्नोई को नोडल अधिकारी बनाया है.
पूर्व प्रधान को दी सख्त हिदायत: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले एसटीएफ के रडार पर हैं. एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह टीम के साथ बासगांव थाने पर पहुंचे। टीम ने महिला सिपाही से नौकरी के नाम पर पैसा लेने के संबंध में पूछताछ की. महिला सिपाही की मददगारों की भी तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस और एसटीएफ ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो गोरखपुर मंडल के विभिन्न जिले में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षाओं में पहले भी गड़बड़ी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. एक पूर्व प्रधान भी परीक्षा में नकल करने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने उस प्रधान को हिदायत दी है कि परीक्षा के दौरान वह घर से बाहर नहीं निकलेगा. अगर संलिप्ता मिली तो जेल जाना तय है.
यह भी पढ़ें…

एम्स गोरखपुर में डे केयर कीमोथेरेपी यूनिट शुरू, संयुक्त सचिव ने शोध और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं पर दिया ज़ोर

जेंडर को सिर्फ स्त्री-पुरुष तक न देखें, बचपन से ही बच्चों में विकसित करें संवेदनशीलता: प्रो. गिल

बिहार में राजग की प्रचंड जीत पर गोरखपुर में फूटे पटाखे, भाजपा कार्यालय में जोरदार सेलिब्रेशन

गोरखपुर: बशारतपुर में बनेगा ‘कल्याण मंडपम्’, नगर आयुक्त ने दिए भूमि सुरक्षित करने के निर्देश

85 लाख की ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड कृषि विभाग कर्मी, पूर्व सहयोगी सहित पांच आरोपी नामजद

GEAG का गोल्डन जुबली समारोह कल से, सुनीता नरायन और राजेंद्र सिंह करेंगे संबोधन

बस चालक और छात्रा की लव स्टोरी में नया मोड़, ‘शादी’ की कहानी झूठी! जहर देकर नस काटने का आरोप

चौरीचौरा: जमीन के विवाद में युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, पिता समेत तीन घायल

पूर्व पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय ब्यूटीशियन नंदा खान के सलून का उद्घाटन, महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर

आठवां वेतन आयोग पर गोरखपुर के कर्मचारियों ने की बैठक, JCM मीटिंग से पहले भेजे गए ये 5 बड़े सुझाव












