We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

यूपी

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, सीएम योगी से की मुलाकात, मिशन पर कही बड़ी बात

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, सीएम योगी से की मुलाकात, मिशन पर कही बड़ी बात
ऐतिहासिक Axiom Mission 4 की सफलता के बाद ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे। उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की और गगनयान मिशन व भारत के अंतरिक्ष लक्ष्यों पर बात की।

लखनऊ: ऐतिहासिक Axiom Mission 4 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ में तीन दिन के प्रवास के दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके आवास पर मुलाकात की।

सीएम योगी से मुलाकात और अंतरिक्ष लक्ष्यों पर चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद, शुभांशु शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के नेताओं ने उन्हें अंतरिक्ष के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा, “हम गगनयान मिशन शुरू करने वाले हैं, उसके बाद हमारे पास भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा और फिर 2040 तक चंद्रमा पर लैंडिंग होगी, ये बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इन सपनों को हकीकत में बदलना उनकी जिम्मेदारी है। सीएम और पीएम से बात करने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ है कि इन मिशनों को हासिल करने के लिए उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है।

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत, सीएम योगी से की मुलाकात, मिशन पर कही बड़ी बात

सीएम योगी ने भी इस मुलाकात पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद लखनऊ आगमन पर स्वागत किया। भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”

अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव

अपनी अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव के बारे में बात करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह अनुभव अद्वितीय था और इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत को देखना एक ऐसा अनुभव है, जब ‘भारत सारे जहां से अच्छा’ दिखता है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष मिशन में एक बड़ी टीम की आवश्यकता होती है और इसरो की टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…