दोहरे हत्याकांड के बाद से फरार था सोनू मटका, एक लाख का इनाम घोषित था
Meerut: हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर अनिल उर्फ सोनू मटका, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था, शनिवार सुबह मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वह मूलरूप से बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा का रहने वाला था.
दिल्ली पुलिस सोनू मटका की तलाश कर रही थी, जिस पर दिवाली की रात (31 अक्टूबर) को शाहदरा इलाके में एक व्यापारी, आकाश, और उसके भतीजे, ऋषभ, की हत्या का आरोप था. पीड़ित अपने घर के सामने पटाखे जला रहे थे, तभी यह घटना घटी. मेरठ एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सोनू मटका दोहरे हत्याकांड के बाद से फरार था.
29 नवंबर को दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ में सोनू की तलाश में पहुंची थी. पता चला कि सोनू अपना नाम बदलकर दीपक जाट रखकर मटका एपेक्स सिटी में रह रहा था. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकला. शुक्रवार रात आरोपी टीपीनगर क्षेत्र के वेदव्यासपुरी में देखा गया. एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की टीम ने सुबह आठ बजे जैन शिकंजी के पास आरोपी को घेर लिया.
एसटीएफ टीम पर आरोपी द्वारा गोलीबारी करने पर जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई. सोनू मटका के पास से दो पिस्तौल, 13 कारतूस, एक बाइक, एक पुलिस वर्दी की पैंट और अन्य सामान बरामद किया गया. आरोपी पर दिल्ली और यूपी में लगभग 12 हत्या और डकैती के मामले दर्ज थे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
फेसबुक पर हुआ प्यार, बिहार से शादी करने गोरखपुर पहुंच गई युवती तो मचा हंगामा
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply