Gorakhpur: शाहपुर स्थित स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल कोचिंग के मैनेजर विशाल सिन्हा ने सोमवार सुबह स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इस नोट में उन्होंने आत्महत्या के लिए कर्ज को ज़िम्मेदार बताया है.
शाहपुर इलाके के खजांची चौराहा स्थित एक कोचिंग में मैनेजर के पद पर कार्यरत विशाल सिन्हा (52) ने सोमवार सुबह खुदकुशी कर ली. वह सुबह 6 बजे कोचिंग पहुंचे और स्टोर रूम में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. 8 बजे जब सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कर्मचारी कोचिंग पहुंचे तो स्टोर रूम का दरवाजा बंद था. उन्होंने मकान मालिक को इसकी सूचना दी. काफी कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो विशाल का शव पंखे से लटका हुआ मिला. विशाल मूल रूप से रामगढ़ताल इलाके के वॉटर पार्क स्थित इंदिरा नगर के रहने वाले थे.
सुसाइड नोट में लिखी ये बात: विशाल ने सुसाइड नोट में लिखा-कर्ज से परेशान हो चुका हूं. कर्ज दुनिया का सबसे खराब शब्द है…मैं जवाब देते-देते थक गया हूं. मैं अपनी पत्नी और बच्चे का भी गुनहगार हूं, उनकी जिम्मेदारियों को निभा नहीं सका, आप लोग मुझे माफ कर देना, अब कोई रास्ता नहीं बचा था, अपनी मौत का सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं, किसी और को परेशान न किया जाए.