Gorakhpur: शाहपुर इलाके के असुरन स्थित कोचिंग सेंटर से घर लौट रही छात्रा से एक शोहदे ने छेड़खानी की। घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई, जब छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी। आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के विरोध करने पर वह भाग गया। इसके बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना शाहपुर के असुरन इलाके में हुई, जहां पीड़ित छात्रा एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। बृहस्पतिवार शाम को छह बजे वह कोचिंग से घर लौट रही थी। रास्ते में एक बाइक सवार युवक ने उसे रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़कर उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की। हालांकि, छात्रा ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर उसके पास फेंककर भाग गया।
डरी हुई छात्रा घर पहुंची और उसने पूरी घटना अपनी बहन को बताई। इसके बाद छात्रा और उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शाहपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। संदीप सिद्धार्थ नगर का निवासी है और उसे जेल भेज दिया गया है।
छात्रा की बहन ने बताया कि घटना के बाद छात्रा अपने जीजा के साथ कहीं जा रही थी। तभी उन्हें आरोपी युवक दिखाई दिया। छात्रा ने अपने जीजा को आरोपी के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने आरोपी से पूछताछ की। हालांकि, आरोपी ने छात्रा के जीजा से भी मारपीट कर दी। इसके बाद छात्रा ने महिला हेल्पलाइन और शाहपुर पुलिस को घटना की सूचना दी।
शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।