शाहजहांपुर में करोड़पति कारोबारी सचिन ग्रोवर ने पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। व्यापार में घाटे और आर्थिक तंगी को वजह बताया गया है। पत्नी ने 35 पेज का सुसाइड नोट भी भेजा है।
शाहजहांपुर, 27 अगस्त: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक करोड़पति कारोबारी ने अपनी पत्नी और 4 साल के मासूम बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उनके घर में कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, तो पति-पत्नी के शव फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर पता चला कि बेटे को चूहे मारने की दवा देकर मारा गया था, और पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगा ली थी।
घटना का विवरण
यह दर्दनाक घटना रोजा थाना क्षेत्र की दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी की है। मृतक की पहचान कारोबारी सचिन ग्रोवर (35), उनकी पत्नी शिवांगी (30) और बेटे फतेह (4) के रूप में हुई है। सचिन शहर में पानीपत हैंडलूम के नाम से दो दुकानें चलाते थे। उनका परिवार एक करोड़ रुपये की कीमत वाले 2200 स्क्वायर फीट के दो मंजिला मकान में रहता था।
पुलिस के मुताबिक, सचिन का शव ड्राइंग रूम में और शिवांगी का शव बेडरूम में फंदे से लटका मिला। बेटे फतेह का शव बेड पर अचेत अवस्था में था। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने मां को भेजा 35 पेज का सुसाइड नोट
इस घटना के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मरने से पहले शिवांगी ने अपनी मां संध्या मिश्रा को व्हाट्सएप पर 35 पेज का एक सुसाइड नोट भेजा था। इस नोट में उन्होंने आर्थिक तंगी और कर्ज का जिक्र किया है। नोट में लिखा है, “मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं। अब आप लोग आराम से रहिएगा।” शिवांगी की मां ने कहा कि उन्हें शक है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने उनकी बेटी और दामाद को प्रताड़ित किया होगा, जिसके कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। हालांकि, सचिन की भाभी ज्योति ग्रोवर ने बताया कि मंगलवार शाम तक पूरा परिवार खुश था और ऐसा कोई तनाव नजर नहीं आया था।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी ने पहले बच्चे को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।