फॉलोअप

मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध

मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था अनिरुद्ध

Last Updated on January 19, 2025 12:29 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Gorakhpur: शाहपुर सेक्स रैकेट केस में जांच टीम को नए क्लू हाथ लगे हैं. रैकेट का सरगना अनिरुद्ध ओझा फैशन शो के जरिए शहर और आसपास के जिलों की लड़कियों को फंसाता था और उन्हें मॉडलिंग के जरिए फिल्मों और सीरियल में काम दिलाने का झांसा देता था. भरोसा जीतने के लिए उसने बाकायदा ऐसे इवेंट आयोजित किए.

पुलिस जांच में पता चला है कि अनिरुद्ध ओझा ने मिस्टर एंड मिसेज उत्तर प्रदेश, डांस, मॉडलिंग और सिंगिंग की कई प्रतियोगिताएं कराई थीं. वह खुद जज बनकर विजेता चुनता था और लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. उसने पहली बार जून 2019 में शहर में प्रतियोगिता कराई थी, जिसका एक कार्ड भी बरामद हुआ है. कार्ड पर अनिरुद्ध की फोटो लगी है. अनिरुद्ध ने कई लड़कियों को अपनी टीम में रखा था जो जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लड़कियों को प्रतियोगिता में बुलाती थीं. धीरे-धीरे इन लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया जाता था.

हुक्का बार पर पुलिस के छापे के दौरान देवरिया की एक लड़की पकड़ी गई थी. उसने बताया कि हुक्का बार संचालक उससे जबरन देह व्यापार कराता था. उसने यह भी बताया कि उसके कॉलेज की चार अन्य लड़कियों को भी हुक्का बार में लाया गया था. पुलिस अब उन लड़कियों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद अनिरुद्ध ओझा कार्रवाई के डर से भाग गया था. वह अपनी कार तेनुआ टोल प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार भी बरामद कर ली है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
गो गोरखनाथ थाना फॉलोअप शाहपुर थाना समाज

रेड्डी अन्ना पोर्टल फ्रॉड केस में सरगना मनीष कुशवाहा की तलाश

Gorakhpur: इस गिरोह के सरगना देवरिया जिले के थाना श्रीरामपुर क्षेत्र में रहने वाले मनीष सिंह कुशवाहा की तलाश पुलिस
पुलिस की तहकीकात जारी
समाज फॉलोअप

विशाल सिंह हत्याकांड: राहुल और सैफ की तलाश में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी

Gorakhpur: विशाल सिंह हत्याकांड में एसओजी, सर्विलांस टीम और गोरखपुर तथा देवरिया की पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं. हत्या
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…