गोरखपुर। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की 38वीं पुण्यतिथि पर गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (GJA) द्वारा आगामी 16 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विवेक होटल के हॉल में श्रद्धांजलि सभा के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर तीन वरिष्ठ पत्रकारों को ‘स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति लेखनी सम्मान’ से विभूषित किया जाएगा।
विज्ञापन
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव गणेश और महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव गोरखपुर पत्रकार परिषद (GJP) के संस्थापक अध्यक्ष थे, जिसका गठन उन्होंने वर्ष 1985 में किया था। उनका निधन 16 दिसंबर 1988 की रात हार्ट अटैक से हो गया था। यह आयोजन पत्रकारिता और संगठन के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद करने के लिए किया जा रहा है।
तीन वरिष्ठ पत्रकारों को मिलेगा ‘स्मृति लेखनी सम्मान’
इस समारोह का मुख्य आकर्षण तीन वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान है। पत्रकारिता जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जमीर अहमद पयाम, सुशील वर्मा और सुजीत पांडेय को ‘स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति लेखनी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पत्रकारिता के मूल्यों को जीवित रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
गोष्ठी का विषय: ‘एक पत्रकार-एक संगठनकर्ता’
इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी का विषय “स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव एक पत्रकार-एक संगठनकर्ता” रखा गया है। गोष्ठी में वक्तागण स्वर्गीय श्रीवास्तव के पत्रकारिता कौशल और उनके संगठनात्मक प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। गोरखपुर पत्रकार परिषद, जो कि GJA की पूर्ववर्ती संस्था थी, की स्थापना में उनकी भूमिका को विशेष रूप से याद किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोरखपुर के पत्रकारिता समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक और भावुक अवसर होगा।


