सिटी प्वाइंट रोडवेज़ सिटी सेंटर

गोरखपुर सिटी में बढ़ने जा रही इलेक्ट्रिक बसों की रफ्तार

Electric bus depot
  • परिवहन निगम राप्ती नगर में बनाने जा रहा दूसरा इलेक्ट्रिक डिपो
Electric Bus Depot - Go Gorakhpur

Gorakhpur/Electric bus depot in Rapti nagar: आने वाले दिनों में गोरखपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों की रफ्तार बढ़ जाएगी. शहर के राप्ती नगर में स्थित वर्कशॉप की डेढ़ एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाने की तैयारी है. इसके लिए शासन से जानकारी मांगी गई थी. परिवहन निगम ने कार्यशाला में खाली डेढ़ एकड़ की जमीन के साथ अन्य जानकारी भी शासन को भेज दी है.

शहर का पहला इलेक्ट्रिक बस डिपो महेसरा में है. राप्तीनगर में दूसरा इलेक्ट्रिक बस डिपो बनने से बसों की धुलाई और उन्हें चार्ज करने की सुविधा का विस्तार हो जाएगा. परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में दूसरा इलेक्ट्रिक बस डिपो राप्ती नगर में बनने से बसों को यहीं चार्ज किया जा सकेगा. वॉशिंग प्लेटफॉर्म भी यहीं होगा, जिससे बसों की धुलाई भी यहीं हो सकेगी. इससे महेसरा बस डिपो जाने तक का समय बचेगा. यात्रियों को समय से बसें उपलब्ध हो सकेंगी.

राप्ती नगर के कार्यशाला की डेढ़ एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाया जाएगा. शासन को पूरी जानकारी दे दी गई है. जल्द ही इस पर विचार कर कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. – लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम



गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन