Gorakhpur: सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे, लेकिन जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. सोमवार 20 जनवरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे. यह आदेश सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने फिलहाल अगले हफ्ते के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन प्रातःकाल के समय शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत यह आदेश जारी किया गया है, जिसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश 25 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. सभी स्कूलों और संबंधित विभागों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.