भारत पेंशनर्स समाज के महासचिव एस.सी. माहेश्वरी को गोरखपुर में श्रद्धांजलि दी गई। पेंशनर्स ने उनके योगदान को याद किया और अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
गोरखपुर: भारत पेंशनर्स समाज, नई दिल्ली के महासचिव श्री एस.सी. माहेश्वरी के 3 जुलाई 2025 को हुए निधन पर, पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन और भारत पेंशनर्स समाज के गोरखपुर स्थित संयुक्त कैंप कार्यालय (जेल रोड) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनर्स ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा का संचालन करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सूचना एवं प्रसारण सचिव भानु प्रकाश नारायण ने श्री माहेश्वरी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष दिनेश सरन ने उनके निधन को पेंशनर्स समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली ने कहा कि श्री माहेश्वरी के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Read ….UPI यूजर्स के लिए राहत की खबर, पेमेंट हुआ फेल तो अब झटपट मिलेगा रिफंड, जानें कैसे
भारत पेंशनर्स समाज की प्रबंध समिति के सदस्य तथा महामंत्री (हित) मुन्नी लाल गुप्ता ने श्री माहेश्वरी के देश भर में किए गए कार्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुजुर्गों के हक में उनकी पहचान की सराहना की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने उन्हें सभी पेंशनर्स के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यालय मंत्री अशोक कुमार सिंह सहित उपस्थित अन्य सभी सदस्यों ने भी दो-दो शब्द कहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण ने श्री माहेश्वरी को एक इंजीनियर, पेंशनर्स के लिए एक एडवोकेट, सोशल मीडिया के माध्यम से संघर्ष करने वाले एक प्रोग्रामर, पूरे देश के पेंशनर्स को एक सूत्र में पिरोने वाले एक चिंतक और एक सहृदय नेता के रूप में याद किया। उन्होंने बताया कि श्री माहेश्वरी संयुक्त राष्ट्र संघ तक बुजुर्गों के अधिकारों के लिए काम करने के लिए जाने जाते थे। अमिय रमण ने इस बात पर गहरा दुख व्यक्त किया कि 8वें वेतन आयोग के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखनी थीं, ऐसे समय में उनका निधन पेंशनर्स समाज के लिए एक बड़ा सदमा है। उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना अब सभी की जिम्मेदारी है।
सभा के अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.एम. त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया।