गोरखपुर: गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषित उम्मीदवार कमलेश यादव को जीत सुनिश्चित कराने के लिए मोहद्दीपुर के एक होटल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी और जिला महासचिव रामनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कमलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार की विस्तृत रणनीति पर गहन चर्चा हुई। सभी उपस्थित नेताओं ने एक स्वर से राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमलेश यादव को जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ‘प्राण-प्रण’ से जुट गए हैं।
विज्ञापन
कमलेश यादव का शिक्षक राजनीति में अनुभव
जिला व महानगर के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी उम्मीदवार कमलेश यादव के पक्ष में मजबूती से बात रखी। उन्होंने बताया कि कमलेश यादव शिक्षक राजनीति में कई वर्षों से सक्रिय हैं और वर्तमान में वह वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वह समाजवादी शिक्षक सभा में भी पदाधिकारी हैं और पार्टी में उनकी सक्रियता जगजाहिर है। अपने बीच के एक सक्रिय साथी को प्रत्याशी बनाए जाने से सभी उपस्थित नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

वोटर बनाने पर विशेष ध्यान
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करना है। वरिष्ठ नेताओं ने जोर दिया कि सभी को अधिक से अधिक शिक्षकों से मिलकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल (वोटर बनावें) कराना चाहिए। यह चुनाव 17 जिलों के शिक्षकों द्वारा मतदान किए जाने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने जानकारी दी कि गोरखपुर में वोटर बढ़वाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक वार जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह दर्शाता है कि पार्टी जमीनी स्तर पर मतदाताओं को साधने की तैयारी में है।
शिक्षक हितों में कार्य करने का संकल्प
पार्टी प्रत्याशी कमलेश यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह शिक्षक हितों सहित सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के हितों में निरंतर कार्य करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने में सहयोग करें और उन्हें अपना समर्थन दें।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, नगीना प्रसाद साहनी, पूर्व सांसद फिरंगी प्रसाद विशारद, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, वरिष्ठ नेता रामसिंह, जफर अमीन डक्कु, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रूपावती बेलदार, मिर्जा कदीर बेग, रामजतन यादव, राजेंद्र यादव, बृजनाथ मौर्य, रामदरश विद्यार्थी, अखिलेश यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, धन्नजय सिंह सैथवार, मैना भाई, राम उग्रह यादव, दिग्विजय पटेल, अरविंद यादव, विंध्याचल यादव, भोला शुक्ला, रमेश यादव, राकेश शर्मा, शैलेश अमरजीत सहित जिला व महानगर के सभी वरिष्ठ नेतागण और शिक्षक सभा के पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।