यूपी सपा

सपा ने छह सीटों के लिए घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

UP by-election update
Go Gorakhpur News - Byelections in Uttar Pradesh

Lucknow: सपा ने हरियाणा विस चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में उपचुनाव वाली 10 विस में से छह सीटों के लिए प्रत्याशियों की एकतरफा घोषणा कर दी. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें दो सीटें इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस की दावेदारी वाली हैं.

सपा की इस घोषणा को हरियाणा व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत सपा को कोई सीट न मिलने के बदले के रूप में देखा जा रहा है. अखिलेश ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचते ही छह प्रत्याशियों की सूची जारी की. सपा ने विस उपचुनाव के लिए करहल के लिए तेज प्रताप सिंह यादव, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से सुभावती वर्मा, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मझवां से डॉ. ज्योति बिंद व फूलपुर से बसपा के विधायक रहे मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव नवम्बर में संभावित हैं.

इन 10 सीटों में से 9 सीट संबंधित विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है, जबकि एक सीट कानपुर की सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी के सजायाप्ता होने के कारण रिक्त हुई है. 5 सीटें करहल, कुंदरकी, मिल्कीपुर, कटेहरी व सीसामऊ सपा की कब्जे वाली हैं, जबकि तीन सीटें फूलपुर, खैर व गाजियाबाद भाजपा तथा एक-एक सीट मझवां व मीरापुर निषाद पार्टी व आरएलडी के पास थी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन