Sainik Special train: गोरखपुर से बिहार जा रही सैनिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की शाम बगहा रेलवे स्टेशन ढाला के पास डिरेल हो गई. दो बोगियों का पहिया पटरी से उतर गया. इसके चलते अमृतसर- दरभंगा जननायक एक्सप्रेस डाउन ट्रेन पनियहवा से लौट गई. इससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.
सैनिकों व उनके सामानों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की शाम नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान बगहा रेलवे ढाला पास ट्रेन की दो बोगी का पहिया पटरी से उतर गया जिससे ट्रेन ढाला पर ही खड़ी हो गई. ट्रेन करीब घंटे भर से बगहा रेलवे गुमटी पर खड़ी रही जिससे एनएच 727 पर दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया था. इसके साथ ही साथ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. रेलवे ढाला करीब घंटे भर से बंद होने से छोटे बड़े वाहनों का लंबा जाम लग गया था.
स्टेशन अधीक्षक आरआर पांडेय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सैनिक व उनके सामानों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान बगहा रेलवे ढाला के समीप ट्रेन की दो बोगी डिरेल हो गई. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी गई है. कंट्रोल की ओर से यातायात बहाल करने की पहल शुरू कर दी गई है.