भक्सा गांव के दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी बाल सुधार गृह में दिखा रहा धौंस
Gorakhpur: सहजनवां के भक्सा गांव में दो किशोरों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी बाल सुधार गृह में अन्य अपचारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहा है. उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, बल्कि वह इस दोहरे हत्याकांड के नाम पर अपनी दहशत फैला रहा है. बाल सुधार गृह में उसकी हरकतों को देखते हुए उसे विशेष सुरक्षा में रखा गया है और सुरक्षाकर्मी उस पर लगातार नजर रख रहे हैं.
सहजनवां में डबल मर्डर का आरोपी 2023 में कुकर्म के मामले में बाल सुधार गृह में भेजा गया था और वहां उसने आठ महीने बिताए थे. रविवार को जब वह दोबारा बाल सुधार गृह में आया, तो उसके कुछ पुराने साथी भी वहां मिल गए. सूत्रों के अनुसार, वह वहां पेशेवर अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहा है और पुराने अपचारी उसकी सेवा में लगे हुए हैं. बाल सुधार गृह प्रशासन का कहना है कि उसे विशेष निगरानी में रखा गया है और उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
ममेरे भाइयों की हत्या की: सहजनवां के भक्सा गांव के अभिषेक (14) और उसके ममेरे भाई प्रिंस (12) का 24 जनवरी को सरसों के खेत में शव मिला था. दोनों का गला रेता गया था और हाथ-पैर बंधे थे. चिलुआताल इलाके का किशोर भक्सा गांव में रिश्तेदारी में मां के साथ खिचड़ी लेकर 19 जनवरी को आया था. वहां पर रिश्तेदार के लड़के अभिषेक के साथ रोज शाम को साइकिल से खेत की तरफ जाते थे. 23 जनवरी की शाम पांच बजे साइकिल से दोनों निकले, अगले दिन उनका शव मिला था.