Skip to content
डीडीयू

‘महाकुंभ’ थीम पर अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका का विमोचन

‘महाकुंभ’ थीम पर अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका का विमोचन

‘साहित्य विमर्श’ पत्रिका के 15वें संस्करण का विमोचन

Follow us

‘महाकुंभ’ थीम पर अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका का विमोचन
‘महाकुंभ’ थीम पर अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका का विमोचन

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘साहित्य विमर्श’ के 15वें संस्करण का विमोचन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया. यह पत्रिका विभाग द्वारा नियमित रूप से हर महीने प्रकाशित की जाती है और इसकी खास बात यह है कि इसका संपादन छात्र-छात्राएं खुद करते हैं.

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने बताया कि 45 से ज्यादा विद्यार्थी अब तक इस पत्रिका के अलग-अलग अंकों के संपादन में अपना योगदान दे चुके हैं. इस संस्करण के संपादक मंडल में विशाखा दीक्षित, श्रेया पांडेय, सौरव कुमार और हर्षिता तिवारी जैसे शोधार्थियों ने अहम भूमिका निभाई है. 15वें संस्करण की थीम ‘महाकुंभ’ है और इसका कवर पेज भी महाकुंभ पर आधारित है. पत्रिका में महाकुंभ से जुड़े लेखों और कविताओं को भी जगह दी गई है. इसके साथ ही, जनवरी में जन्मे प्रमुख साहित्यकारों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

विमोचन समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों के साहित्यिक विकास में मदद करती हैं. उन्होंने पत्रिका के लगातार प्रकाशन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘साहित्य विमर्श’ विभागीय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच है और यह लगातार प्रकाशित होती रहनी चाहिए.

प्रो. अजय शुक्ल ने विद्यार्थियों की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य विमर्श सिर्फ रचनात्मकता का मंच नहीं है, बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व क्षमता, रिसर्च की प्रवृत्ति और साहित्यिक रुचि को भी बढ़ावा देता है. यह पत्रिका विभागीय गतिविधियों की झलक है और उन्हें गर्व है कि उनके छात्र इसे लगातार प्रकाशित कर रहे हैं. इस मौके पर शोधार्थी मुक्तेश, ऋचा के अलावा विशाल मिश्रा भी मौजूद रहे.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…