Gorakhpur: मुंडेरा बाजार में एक गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से करीब दो लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं. प्रतिबंधित श्रेणी की दवाएं सबअर्बन एरिया में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं. इसे लेकर औ​षधि प्रशासन विभाग ने जांच की कार्रवाई शुरू की है. उम्मीद है कि आगे ऐसे और भी मेडिकल स्टोर कार्रवाई की जद में आएंगे.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को मुंडेरा बाजार के खेतान मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. मेडिकल स्टोर से करीब दो लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गईं. इसे जब्त करने के साथ दुकान सील कर दी गई. जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है. विभाग अगली कार्रवाई में जुटा है. जब्त माल में पैरासिटामॉल, एजीथ्रो, डाइक्लो समेत करीब 15 प्रतिबंधित दवाएं शामिल हैं. ये वे दवाएं हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह ही सैंपल फेल होने के बाद प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया था. ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि दुकानदार मुकेश खेतान कई दवाओं का बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया. दुकान को सील कर दिया गया है. दवाओं की जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कराया जाएगा.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.