Gorakhpur: मुंडेरा बाजार में एक गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से करीब दो लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं. प्रतिबंधित श्रेणी की दवाएं सबअर्बन एरिया में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं. इसे लेकर औषधि प्रशासन विभाग ने जांच की कार्रवाई शुरू की है. उम्मीद है कि आगे ऐसे और भी मेडिकल स्टोर कार्रवाई की जद में आएंगे.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को मुंडेरा बाजार के खेतान मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. मेडिकल स्टोर से करीब दो लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गईं. इसे जब्त करने के साथ दुकान सील कर दी गई. जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है. विभाग अगली कार्रवाई में जुटा है. जब्त माल में पैरासिटामॉल, एजीथ्रो, डाइक्लो समेत करीब 15 प्रतिबंधित दवाएं शामिल हैं. ये वे दवाएं हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह ही सैंपल फेल होने के बाद प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया था. ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि दुकानदार मुकेश खेतान कई दवाओं का बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया. दुकान को सील कर दिया गया है. दवाओं की जांच के बाद इस मामले में केस दर्ज कराया जाएगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.