नेशनल

राजा रघुवंशी हत्याकांड: रोज नए खुलासे, युवती की लाश जलाकर ‘सोनम’ बनाने की फिराक में थे हत्यारे

राजा रघुवंशी हत्याकांड:
इंदौर कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे: आरोपी सोनम की लाश जलाने की साजिश में थे। पुलिस ने राज को मास्टरमाइंड बताया। राजा के भाई ने नार्को टेस्ट की मांग की।

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का दावा है कि हत्यारों की एक सनसनीखेज साजिश थी, जिसके तहत वे किसी अन्य युवती की हत्या कर उसके शव को जलाने की फिराक में थे। उनका मकसद उस शव को सोनम का शव बताकर, उसे (सोनम को) गुमनाम जिंदगी गुजारने का रास्ता देना था। हालांकि, आरोपी अपनी इस घिनौनी साजिश में सफल नहीं हो पाए।

राज ही है हत्या का मास्टरमाइंड, पत्नी सोनम ने दिया साथ: पुलिस

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सियोम ने खुलासा किया कि राजा की हत्या की पूरी साजिश राज ने रची थी और वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उन्होंने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने इस साजिश में राज का पूरा साथ दिया। इस हत्या की साजिश में राज के तीन दोस्त भी शामिल थे, जिनमें से एक उसका चचेरा भाई भी है। एसपी सियोम ने स्पष्ट किया कि यह कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है, बल्कि आरोपियों ने अपने दोस्त राज के लिए ‘एहसान’ के तौर पर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी फरवरी से ही सोनम को राजा के “बंधन” से मुक्त कराने की साजिश रच रहे थे। जब शादी टलवाने में नाकाम रहे, तो आरोपियों ने सोनम को राजा के साथ असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर जाने के लिए मनाया।

राजा के भाई ने सोनम और राज के ‘नार्को टेस्ट’ की मांग की

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस से सोनम और राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे उनके भाई की हत्या के पीछे का पूरा सच सामने आ पाएगा, क्योंकि दोनों एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन ने आरोप लगाया कि सोनम और राज जांच को गलत दिशा में ले जाने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं, और वे अकेले इस साजिश को अंजाम नहीं दे सकते थे।

पांचों आरोपियों से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी, बयानों में विरोधाभास

राजा हत्याकांड के पांचों आरोपियों से शुक्रवार को तीसरे दिन भी अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस उनके बयानों को मिलाएगी। पुलिस आरोपियों की भूमिका, हत्या से पहले और बाद की कड़ियों, गहने, रुपये और अन्य सामान को कहाँ ठिकाने लगाया गया, यह जानने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि बयानों में विरोधाभास होने पर मुख्य आरोपी राज और सोनम को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। यदि आवश्यकता पड़ी, तो सभी को घटनास्थल पर ले जाकर अपराध के दृश्य को दोहराया भी जाएगा।

राजा के पिंडदान में शामिल हुआ सोनम का भाई

इंदौर में राजा के परिजनों ने शुक्रवार को उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पिंडदान की रस्म निभाई। इस रस्म में मामले की मुख्य आरोपी सोनम के भाई गोविंद भी शामिल हुए। गोविंद ने एक बार फिर कहा कि वह राजा के परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजा की हत्या में सोनम की भूमिका है, क्योंकि राज कुशवाहा, विशाल और अन्य लोगों का सोनम के जरिये ही एक “चैनल” बना है, जिससे उसकी संलिप्तता साबित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि राजा और सोनम की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी।

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…