वारदात सहजनवां थाना

सहजनवां रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत

गोरखपुर रेलवे ट्रैक
गोरखपुर रेलवे ट्रैक

Gorakhpur: सहजनवां रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लखनऊ मंडल में तैनात रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. रविवार की सुबह रेलवे लाइन पर शव देखकर लोगों ने जीआरपी को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे जीआरपी सीओ और इंस्पेक्टर ने मृतक की पहचान सुमित पाल के रूप में की.

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल कई दिनों से सहजनवा व जगत बेला रेलवे स्टेशन के पास मेंटनेंस का काम देख रहे थे. इसके लिए वह सहजनवां रेलवे स्टेशन के पास लगे वैगन में ही कैंप कर रहे थे. रविवार की सुबह जीआरपी जवान ने रेलवे ट्रैक पर शव देखकर जीआरपी थाने को जानकारी दी. खबर मिलते ही सीओ जीआरपी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव की पहचान लखनऊ मंडल में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल के रूप में हुई. वह लखनऊ के रहने वाले थे. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस आशंका जता रही है कि स्टेशन पर वैगन खड़ा था उसी वैगन में सीनियर इंजीनियर ठहरे थे. आशंका है कि रात में विपरीत पटरी की तरफ उतर होंगे, जिससे कोहरे में दिशा बिगड़ने पर ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन