खेल समाचार

गोरखपुर में कबड्डी का महासंग्राम: दक्षिण मध्य रेलवे बनी चैंपियन, मेजबान टीम को फाइनल में दी करारी शिकस्त

गोरखपुर में कबड्डी का महासंग्राम: दक्षिण मध्य रेलवे बनी चैंपियन, मेजबान टीम को फाइनल में दी करारी शिकस्त

गोरखपुर: रेलवे की खेल दुनिया में रविवार का दिन बेहद रोमांचक रहा। गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैंपियनशिप-2025 का खिताबी मुकाबला दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने अपने नाम कर लिया है। 28 दिसंबर को खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे ने मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे (NER) को 48-26 के बड़े अंतर से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

दक्षिण मध्य रेलवे का 48-26 से एकतरफा कब्जा

फाइनल मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे की टीम शुरू से ही हावी रही। विजेता टीम की ओर से नितेश कुमार, नितिन सिंह और रोहित ने शानदार खेल दिखाया, जबकि उपविजेता पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार और रोहित गुलिया का प्रयास भी सराहनीय रहा। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मध्य रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) को 39-29 से हराकर कांस्य पदक सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे ने मध्य रेलवे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने विजेताओं को नवाजा

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और नरसा संरक्षक श्री उदय बोरवणकर ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर नरसा अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मैच के दौरान स्टेडियम में पूर्वांचल के कबड्डी प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने हर रेड और टैकल पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों के खेल भावना की जमकर तारीफ की।

17 टीमों के 350 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें देशभर से कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया। नरसा महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 350 से अधिक खिलाड़ियों, कोच और ऑफिशियल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व. सुशील यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया, जिसने माहौल को भावुक कर दिया।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक