Gorakhpur: पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ड्राइंग, पेंटिग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. 6 से 15 वर्ष के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने सफलता हासिल की. विजेता बच्चों को सोमवार को रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में पुरस्कृत किया गया. पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह ने बच्चों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.