गोरखपुर: रेल सफर में पानी की बोतल में खेल चल रहा है। ब्रांडेड पानी की जगह लोकल पानी यात्रियों की सेहत बिगाड़ रहा है। इस खेल में प्लेटफॉर्म वेंडरों से लेकर कोच अटेंडेंट तक शामिल हैं। गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर अनधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलों का 45 कार्टन जब्त किया गया है। ये 45 गत्ते गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बरामद किए गए हैं। पानी की इन बोतलों की पैकिंग में सेहत से जुड़ी किसी मानक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया होता है और न ही रेलवे ने इन ब्रांड को स्टेशनों या ट्रेनों में बिक्री की अनुमति दी है। इन लोकल ब्रांड की बोतलों के लिए भी यात्रियों से 20 रुपये वसूले जा रहे हैं।
विज्ञापन
सीनियर डीसीएम की टीम ने की औचक छापेमारी
लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आशुतोष गुप्ता की टीम ने सोमवार को गोरखपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई तब की गई जब लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्टेशन पर अधिकृत पानी, यानी रेल नीर, के स्थान पर वेंडर चोरी-छिपे लोकल ब्रांड की बोतलें बेच रहे हैं। सोमवार को टीम ने अचानक प्लेटफॉर्म 9 पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जनरल कोच की बोगी में अवैध रूप से रखे गए 45 कार्टन अनधिकृत पानी की बोतलें बरामद कीं। टीम ने जब्त किए गए सभी गत्तों को प्लेटफॉर्म पर उतरवा लिया। संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई है।
इन रास्तों से पहुंचाया जाता है अवैध पानी
जानकार बताते हैं कि बार-बार की कार्रवाई के बावजूद पानी का यह अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है। इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले शातिर वेंडर प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिम की ओर से और उत्तरी द्वार पर स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी और पश्चिमी छोरों का इस्तेमाल करते हैं। इन रास्तों से वे ठेले या अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से अनधिकृत लोकल ब्रांड का पानी प्लेटफार्म तक पहुंचाते हैं। इसके बाद इन पानी की बोतलों को प्लेटफार्मों पर मौजूद खानपान स्टालों, ट्रेनों की पेंट्रीकार और कोचों में सप्लाई कर दिया जाता है, जहां से ये यात्रियों को ऊंचे दामों पर बेची जाती हैं।
अवैध पानी बेचने वालों पर लगातार हो रही कार्रवाई
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह अवैध कारोबार यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ और रेलवे के नियमों का सीधा उल्लंघन है। रेलवे के अधिकारी लगातार इस तरह के गैरकानूनी व्यापार पर नकेल कसने के लिए औचक छापेमारी कर रहे हैं। हालांकि, जिस प्रकार गोरखधाम एक्सप्रेस में इतनी बड़ी मात्रा में लोकल ब्रांड की बोतलें जब्त की गई हैं, उससे यह स्पष्ट है कि इस रैकेट की जड़ें काफी गहरी हैं और यह लगातार सक्रिय है। भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे।


