Gorakhpur: रेल म्यूजियम शहर के बच्चों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है। सर्दियों में यहां बच्चे गुनगुनी धूम में टॉय ट्रेन का मजा लेते हैं तो गर्मी की शाम में आइसक्रीम के साथ टॉय ट्रेन उनके रोमांच को दोगुना कर देती है। रेल प्रशासन रेलवे म्यूजियम के खुलने और बंद होने का समय मौसम के मिजाज़ को देखते हुए करता है। अब गर्मी आने के साथ ही एक बार फिर से इसके खुलने, बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था एक अप्रैल 2025 से लागू होगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में किसी पर्यटक को कोई दिक्कत न हो, इसलिए एक अप्रैल से 30 सितंबर तक अपराह्न दो बजे से रात नौ बजे तक म्यूजियम खुलेगा। इस अवधि में प्रवेश के लिए टिकट की बुकिंग बंद आधा घंटा पूर्व यानी रात 8:30 बजे तक होगी। नौ बजे तक गेट बंद कर दिया जाएगा। रेल म्यूजियम पहले की तरह ही सोमवार को बंद रहेगा।
गौरतलब है कि रेल म्यूजियम 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 2025 तक दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुल रहा था। सर्दियों में प्रवेश हेतु टिकट बुकिंग का समय देर शाम 07:30 बजे तक था और गेट बंद होने का समय रात्रि 8 बजे तक तय था।
-
संबंधित ख़बरें
- खुशखबरी: गोरखपुर में GDA के 120 नए फ्लैटों का पंजीकरण सोमवार से, जानिए पूरी प्रक्रिया और कीमतें
- गोलघर फूड स्ट्रीट का होगा मेकओवर, सभी दुकानें दिखेंगी एक जैसी; बनेगा आकर्षक सेल्फी प्वाइंट
- गोरखपुर में बन रहा एक और ‘लेक व्यू’, यहां की खूबसूरती देख जाने का मन नहीं करेगा
- गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर जल्द दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें
- बच्चों के लिए बनेगा ‘किड्स गेम जोन’, 100 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम
- ताल नदौर बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हब, 236 करोड़ से तैयार होगा स्टेडियम