Gorakhpur: रेल म्यूजियम शहर के बच्चों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है। सर्दियों में यहां बच्चे गुनगुनी धूम में टॉय ट्रेन का मजा लेते हैं तो गर्मी की शाम में आइसक्रीम के साथ टॉय ट्रेन उनके रोमांच को दोगुना कर देती है। रेल प्रशासन रेलवे म्यूजियम के खुलने और बंद होने का समय मौसम के मिजाज़ को देखते हुए करता है। अब गर्मी आने के साथ ही एक बार फिर से इसके खुलने, बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था एक अप्रैल 2025 से लागू होगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में किसी पर्यटक को कोई दिक्कत न हो, इसलिए एक अप्रैल से 30 सितंबर तक अपराह्न दो बजे से रात नौ बजे तक म्यूजियम खुलेगा। इस अवधि में प्रवेश के लिए टिकट की बुकिंग बंद आधा घंटा पूर्व यानी रात 8:30 बजे तक होगी। नौ बजे तक गेट बंद कर दिया जाएगा। रेल म्यूजियम पहले की तरह ही सोमवार को बंद रहेगा।
गौरतलब है कि रेल म्यूजियम 01 अक्टूबर से 31 मार्च, 2025 तक दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुल रहा था। सर्दियों में प्रवेश हेतु टिकट बुकिंग का समय देर शाम 07:30 बजे तक था और गेट बंद होने का समय रात्रि 8 बजे तक तय था।
- सहजनवा में NH-27 पर सुधरेगी यातायात की व्यवस्था, सांसद रवि किशन की पहल पर केंद्र ने शुरू की कार्रवाई
- गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक, सिलीगुड़ी से सीधे जुड़ेगा हरियाणा
- योगी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: गोरखपुर और लखनऊ समेत इन शहरों में आएंगी नई आवासीय योजनाएं
- गोरखपुर में घर: प्राइवेट टाउनशिप में EWS-LIG को 10% आरक्षण, ओमेक्स-ऐश्प्रा ला रहे बड़े प्रोजेक्ट
- अब ‘सेल्फी पॉइंट’ से चमकेगा सीएम सिटी, नगर निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, जानिए कहां बन रहे हैं ये प्वाइंट
- पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे योजना: कैंपियरगंज के इन गांवों में भूमि चिह्नांकन का काम शुरू