सियासत

राहुल गांधी का बीजेपी पर ‘हाइड्रोजन बम’ वाला हमला, रायबरेली में बोले- ‘वोट चोरी’ के और सबूत देंगे

राहुल गांधी का बीजेपी पर 'हाइड्रोजन बम' वाला हमला, रायबरेली में बोले- 'वोट चोरी' के और सबूत देंगे
रायबरेली दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए "वोट चोरी" के और सबूत देने का दावा किया। इस दौरान उनके बगल में उनके विरोधी मंत्री दिनेश प्रताप बैठे थे, जबकि सपा विधायक मनोज पांडेय ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह “वोट चोरी” के और भी सबूत पेश करेंगे और भाजपा के लोग इससे परेशान न हों, क्योंकि “हाइड्रोजन बम” आएगा तो सब साफ हो जाएगा। राहुल गांधी ने ये बातें दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान ‘दिशा’ (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के चुनावों में वोट की चोरी हुई है। उन्होंने कर्नाटक के मामले में सबूत देने की बात भी कही।

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावे और ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र

राहुल गांधी ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि यह नारा पूरे देश में आग की तरह फैल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के लोग उनके इन दावों से परेशान हो रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए। क्योंकि, हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।”

बैठक में मंत्री और विधायकों का विरोध

राहुल गांधी की ‘दिशा’ बैठक में कई चौंकाने वाली घटनाएँ हुईं। बुधवार को राहुल के दौरे का विरोध करने वाले राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बैठक में उनके बगल में बैठे दिखे। दिनेश प्रताप ने बुधवार को राहुल के काफिले को रोककर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, सपा से निष्कासित विधायक मनोज पांडेय ने ‘दिशा’ की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री की मां को गाली देने वाले मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। राहुल गांधी द्वारा समर्थन न मिलने पर मनोज पांडेय बैठक बीच में छोड़कर चले गए। उन्होंने राहुल गांधी के रवैये को “अड़ियल” बताया और इसे देश की माताओं का अपमान करार दिया। इसी तरह, सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और उनकी बहू शिवानी सिंह भी बैठक से वापस चली गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित करने के बाद भी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया।

राहुल गांधी का जनता दरबार

इससे पहले, राहुल गांधी ने एनटीपीसी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। उन्होंने लगभग 1000 लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति पीठ पर लदकर उनसे मिलने पहुंचा और ट्राइसाइकिल की मांग की। राहुल गांधी ने उसकी समस्या सुनी और मदद का आश्वासन दिया।

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक