प्रयागराज के इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में 12वीं के छात्र अवनीश पांडे की उसके सहपाठियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के दादा ने कॉलेज के एक टीचर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। जानिए क्या है पूरा मामला और पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है।
प्रयागराज: प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। 12वीं कक्षा के छात्र अवनीश पांडे (19) की उसके दो सहपाठियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक का छोटा भाई भी उसी कॉलेज में मौजूद था और उसी के सामने यह वारदात हुई। छात्र की हत्या के बाद उसके दादा ने कॉलेज के एक टीचर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
लंच ब्रेक के दौरान हुआ हमला
यमुनानगर के गढ़वा कला के रहने वाले अवनीश पांडे, इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में 12वीं के छात्र थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे इंटरवल के दौरान जब अवनीश सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी उनके दो सहपाठियों, अभिषेक सोनी और अभय पाठक, ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इन दोनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल अवनीश को तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
Read …….लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; अखिलेश ने सरकार को घेरा
भाई के सामने हुई वारदात, दादा ने टीचर को बताया जिम्मेदार
मृतक का छोटा भाई दिग्विजय पांडे, जो उसी कॉलेज में 10वीं का छात्र है, सबसे पहले अपने भाई के पास पहुंचा। सामने आए एक वीडियो में वह अपने बड़े भाई को गोद में लिए नजर आ रहा है। दिग्विजय ने बताया कि आरोपियों ने उनके भाई पर दो बार हमला किया, जिसमें दूसरा वार गले पर किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक के दादा त्रिलोकी नाथ पांडे ने आरोप लगाया कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले अवनीश की कॉलेज के अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के टीचर पप्पू मिश्रा से हाथापाई हुई थी, जिसके बाद टीचर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। दादा का आरोप है कि टीचर ने ही अभिषेक सोनी और अभय पाठक के साथ मिलकर उनके पोते की हत्या कराई है। उन्होंने यह भी बताया कि टीचर के रिश्तेदार उनके घर के पड़ोस में रहते हैं, जिससे उनका जमीन का विवाद भी चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी हिरासत में
एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों के बीच विवाद की सूचना मिली थी, जिसमें छात्र की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि कौंधियारा के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। पुलिस दोनों हमलावर छात्रों की तलाश कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।