Last Updated on August 29, 2024 2:05 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा को देखते हुए गोरखपुर जिले के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शहर में बड़े पैमाने पर परीक्षार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में शहर में वाहनों का दबाव बढ़ेगा. इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम रखने के लिए 30 और 31 अगस्त को बारहवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. गौरतलब है कि इस दौरान शहर कोचिंग संस्थान भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हाल में ही पहले चरण की पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भी बारहवीं तक के स्कूल बंद रखे गए थे.