Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में नए साल का स्वागत प्रकृति के साथ किया गया. इस अवसर पर एम्स गोरखपुर के डॉक्टरों के बच्चों ने पौधे लगाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने नाम के पौधे लगाए और “प्रकृति बचाओ, पेड़ लगाओ” का संदेश दिया. यह पहल बच्चों में सेवा भावना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है. कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने बच्चों की सराहना की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बच्चे हमारे भविष्य हैं और उन्हें बचपन से ही सेवा और जिम्मेदारी का भाव सिखाना जरूरी है.”
गोरखपुर के जिला वन अधिकारी विकास यादव ने बच्चों को नए साल के तोहफे के रूप में पौधे भेंट किए, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया. इस कार्यक्रम में एम्स के सभी डॉक्टरों और उनके माता-पिता ने भी हिस्सा लिया. सभी बच्चों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया. इस पौधरोपण अभियान में सभी फलदार वृक्ष लगाए गए थे.
पौधरोपण में भाग लेने वाले बच्चे: विरांगी, शार्वी, आर्या, आध्या, पिहु, मानवी, यानवी, विहान, कृशव, ऋषभ, गुंजन, ओम, विशु, अनुष्का, आशिका, मौनुषी, आव्या, दक्ष, भानू, कृष्णा, अद्वित आदि.
यह आयोजन बच्चों और परिवारों के सहयोग और वन विभाग के योगदान से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
मजदूर पिता ने पढ़ाई के लिए खरीदा लैपटॉप, बेटा करने लगा जालसाजी
गोरखपुर सिटी: टॉप टेन, 3 जनवरी 25
बच्चों ने एम्स परिसर में पौधे लगाकर किया नये वर्ष का स्वागत
सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई
रेलवे स्टेडियम में बनेगा लॉन टेनिस कोर्ट
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply