रेल विहार फेज 3 में पेंशनरों की मासिक बैठक हुई। इसमें विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के साथ-साथ नोशनल इंक्रीमेंट और 8वें वेतन आयोग पर भी चर्चा की गई। जानें क्या रही बैठक की मुख्य बातें।
गोरखपुर: रेल विहार फेज 3 शाखा में पेंशनरों की 45वीं मासिक बैठक का आयोजन 21 अगस्त 2025 को किया गया। बैठक की शुरुआत शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन करते हुए शाखा मंत्री श्री ए. के. विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया। इस बैठक में पेंशनरों के स्वास्थ्य, मनोरंजन, और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मनोरंजन और सकारात्मकता पर जोर
शाखा मंत्री श्री ए. के. विश्वकर्मा ने बैठक को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए सभी सदस्यों से मंच पर आकर अपनी बात रखने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्यों को कविता, गायन, चुटकुले या किसी अन्य लाभकारी विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, उन्होंने “आई एम ओके, यू आर ओके” (I am OK, You are OK) विषय पर एक प्रेरणादायक संदेश दिया और अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए।
यह भी देखें: डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल, 5 साल की बच्ची का एम्स में सफल ऑपरेशन, तीन साल से नहीं खुल रहा था मुँह
स्वास्थ्य और योग पर विशेष फोकस
इस बैठक में पेंशनरों के स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया। स्वास्थ्य सलाहकार श्री दया शंकर ने स्वस्थ और मस्त रहने के लिए दैनिक खान-पान में बदलाव के बारे में बहुमूल्य विचार दिए। वहीं, संयुक्त मंत्री श्री सत्य प्रकाश सिंह ने योग, ध्यान और आसन के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि सभी पेंशनर स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सकें।
संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा
एसोसिएशन के महामंत्री श्री ए. के. कोहली ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने नोशनल इंक्रीमेंट के मुद्दे और 8वें वेतन आयोग के गठन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी सदस्यों से भारत पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। संयुक्त मंत्री श्री सत्य प्रकाश सिंह ने नोशनल इंक्रीमेंट के मामले में ‘कंटेम्प्ट पर कंटेम्प्ट’ करने के लिए सभी पेंशनर साथियों से सहयोग मांगा।
जन्मदिन का जश्न और सकारात्मक संदेश
बैठक के अंत में, अगस्त माह में जन्मे पेंशनरों, सर्वश्री उमाशंकर शुक्ला, राज बल्लभ पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्यामानंद शर्मा और परशुराम जी का जन्मदिन मनाया गया। उन्हें पुष्प, कलम, डायरी और शुभकामना पत्र देकर बधाई दी गई। शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी ने संगठन और ध्यान के कई आयामों को सटीक और उपयोगी उदाहरणों से सभी के समक्ष समझाया।
शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी ने कहा, “संगठन ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हमें एकजुट होकर ही अपनी मांगों को आगे बढ़ाना होगा। ध्यान हमें मानसिक शांति और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है।”