गोरखपुर: शहर में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए पतंजलि ब्रांड के रिफाइंड आयल और अमूल ब्रांड के दही के नमूने परीक्षण में मानक पर खरे नहीं उतर पाए हैं। विभाग अब दोनों कंपनियों को नोटिस जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगेगा। कंपनियों से जवाब मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने दी है।
विज्ञापन
पतंजलि के गोदाम से लिया गया था रिफाइंड आयल का नमूना
पतंजलि ब्रांड के रिफाइंड आयल का नमूना पिछले महीने वाराणसी रोड स्थित एक स्टोर और उसके गोदाम पर मारे गए छापे के दौरान लिया गया था। विभाग की टीम ने 29 अप्रैल को यह कार्रवाई की थी। निरीक्षण के दौरान गोदाम में काफी गंदगी पाई गई थी, साथ ही बड़ी मात्रा में रिफाइंड आयल भी मिला था। टीम ने मौके से लगभग 1250 लीटर रिफाइंड आयल जब्त किया था। गोदाम संचालक ने बताया था कि क्षतिग्रस्त बैगों और डिब्बों का तेल ड्रमों में भरकर वापस लखनऊ डिपो भेजा जाता है, लेकिन वह इस प्रक्रिया से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसे नियम विरुद्ध मानते हुए विभाग ने जांच के लिए नमूने भेजे थे, जो अब मानक पर खरे नहीं पाए गए हैं।
अमूल दही के नमूने भी गुणवत्ता परीक्षण में हुए फेल
पतंजलि रिफाइंड आयल के साथ ही गोलघर इलाके में अमूल ब्रांड के वाहन से लिए गए दही के पैकेटों के नमूने भी निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है और दोनों ही कंपनियों के खाद्य पदार्थ गुणवत्ता के मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कंपनी चाहेगी, तो नमूनों को दोबारा जांच के लिए भेजा जा सकता है।
नियम तोड़ने पर होगी कठोर कानूनी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि नमूने फेल होने के मामले में जल्द ही संबंधित कंपनियों को नोटिस भेजा जाएगा, ताकि उनका पक्ष लिया जा सके। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी कंपनी या व्यापारी खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए लगातार जांच और कार्रवाई कर रहा है।


