Gorakhpur: खजनी क्षेत्र के सरैना गांव निवासी हैदर अली से उनके चचेरे ससुर साहब अंसारी के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी हो गई. सऊदी अरब में रहने वाले साहब अंसारी के फर्जी फेसबुक मैसेंजर अकाउंट से जालसाजों ने हैदर अली से संपर्क किया और बताया कि वह भारत वापस आ रहे हैं.
ठगों ने हैदर अली से कुछ पैसे अमानत के तौर पर मांगे और व्हाट्सएप नंबर लिया. इसके बाद जालसाजों ने एक ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक अबु बकर के नाम से हैदर अली से संपर्क किया और बताया कि साहब अंसारी ने 2 लाख रुपये लिए हैं और सऊदी अरब में ऑनलाइन केस भी किया है. रुपये नहीं मिलने पर साहब अंसारी को 6 महीने की सजा काटनी पड़ेगी. डरकर हैदर अली ने अबु बकर के दिए बैंक खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में हैदर अली ने अपनी सास से बात की तो उन्हें ठगी का पता चला. हैदर अली ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि अंजान व्यक्ति से कोई रिश्तेदार बनकर कॉल करे तो तुरंत क्रॉस चेक करें. रिश्तेदार को कॉल कर उनसे पूछें, सही बात पता चल जाएगी. सोशल मीडिया पर रिश्तेदार या दोस्त का फोटो लगाकर जालसाज ऐसे मैसेज करते हैं, इनसे सावधान रहना चाहिए.