ख़बर

Old Pension Scheme: पीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया, कर्मचारी आंदोलित

कर्मचारी स्तर से 10 फरवरी से राष्ट्रपति को भेजे जा रहे ओपीएस वास्ते पिटीशन
संगठन के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फखाना, गोरखपुर में आयोजित बैठक

GO GORAKHPUR:पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में देश के प्रधानमंत्री का बयान कर्मचारी व शिक्षक की आशाओं तथा अपेक्षाओं के विपरीत है.वह आहत और आंदोलित महसूसू कर रहा है.उसने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की राह अख्तियार कर ली है.
उक्त विचार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद—जनपद शाखा की रविवार को संपन्न एक बैठक में किया गया.बैठक संगठन के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फखाना, गोरखपुर में आयोजित थी. इसकी अध्यक्षता जनपद शाखा के अध्यक्ष रुपेश कुमार कर रहे थे.
बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का राज्यसभा में दिया गया बयान कि— पुरानी पेंशन देने वाले राज्य गलत रास्ता अपना रहे हैं,निराश करने वाला है.प्रधानमंत्री के इस बयान पर अब कर्मचारी समाज आंदोलन को मजबूर है.करोड़ों करोड़ों कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया हैं. उन्होंने ‘पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच’ के बैनर तले इसकी शुरुआत कर दी है.
उन्होंने  बताया कि बीते 10 फरवरी से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को कर्मचारियो और उनके परिजनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु ऑनलाइन पिटिशन भेजा जा रहा है. यह क्रम 20 फरवरी तक चलेगा. 21 फरवरी को मंच के बैनर तले केंद्रीय व राज्य कर्मी जिसमें रेल कर्मी भी शामिल हैं,अपने मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे. 21 मार्च को प्रदेश के सभी जनपदों के जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन होगा. 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले के सभी कार्यालयों के गेट पर गेट मीटिंग/ प्रदर्शन होगा. 21 मई को कर्मियों और उनके परिजनों द्वारा जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा. 21 जून को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में महारैली का आयोजन किया जाएगा और जुलाई-अगस्त में मानसून सत्र के समय देश के सभी कर्मचारी उनके परिजन दिल्ली में मेगा रैली करेंगे.
बैठक का संचालन कर रहे मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा की पेंशन कर्मियों का संवैधानिक अधिकार है. यह ऐसा अधिकार है जिसे ब्रिटिश हुकूमत भी हमसे नहीं छीन पाई थी लेकिन बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि आज अपने ही सरकार में हमारे इस हक को छीन लिया गया.
परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो पुरानी पेंशन के बगैर यह आजादी का अमृत काल कर्मचारियों के लिए विष के समान है. हम अपने प्रधानमंत्री से यह पुनः आग्रह करेंगे कि वह इस पर विचार करें. शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें अन्यथा कर्मचारी अपने हक को लड़कर भी लेना जानता है.
बैठक मै  वरुण बैरागी, अरुण द्विवेदी, गोविंद जी,शब्बीर अली, कृष्ण मोहन गुप्ता,अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी भारतेंदु यादव, राजेश सिंह, प्रभु दयाल सिन्हा अनूप कुमार, इजहार अली, राघवेंद्र कुमार फुलई पासवान, रामधनी पासवान पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता कनिष्क गुप्ता विनीता सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.
गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन