NR Narayana Murthy: देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर उपहार में दिए. जिससे वह परिवार में सबसे कम उम्र के करोड़पति बन गए. एक्सचेंज फाइलिंग से पता चला है की इन्फोसिस में एकारा के पास अब 15 लाख शेयर हैं, जो 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इस उपहार के बाद इन्फोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घटकर 0.36 प्रतिशत रह गई, जो 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करती है. यह लेन-देन ऑफ मार्केट किया गया है. नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी एवं लेखिका सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के घर बेटे का जन्म हुआ.