गोरखपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (UP) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का आगामी 5 जनवरी (सोमवार) को गोरखपुर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके तीन दिवसीय दौरे के लिए एयरपोर्ट से लेकर महाराजगंज और मऊ बार्डर तक भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह अध्यक्ष बनने के बाद उनका प्रथम नगर आगमन है।
एयरपोर्ट से सीधे गुरुद्वारा और फिर ‘माधवधाम’ संघ कार्यालय जाएंगे चौधरी
सोमवार को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले मोहद्दीपुर स्थित गुरुद्वारे में ‘गुरु गोविंद सिंह प्रकाश उत्सव’ में शामिल होंगे। शहर के प्रमुख चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए वे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। शाम को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वे 10 नंबर बोरिंग होते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय ‘माधवधाम’ भी जाएंगे, जो संगठन के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है।
पिपराइच विधानसभा के बूथ नंबर 199 पर खुद परखेंगे जमीनी तैयारी
6 जनवरी के कार्यक्रम में सबसे अहम पड़ाव पिपराइच विधानसभा होगा। मेडिकल कॉलेज और स्वागत समारोहों के बाद, प्रदेश अध्यक्ष सीधे सरस्वती इंटर कॉलेज, नाहरपुर पहुंचेंगे। यहाँ वे बूथ नंबर 199 की समिति के साथ विशेष बैठक करेंगे। एक प्रदेश अध्यक्ष का सीधे बूथ स्तर की मीटिंग में शामिल होकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देना कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है।
7 जनवरी को बड़हलगंज के रास्ते मऊ होते हुए काशी क्षेत्र में होगा प्रवेश
अपने गृह जनपद महाराजगंज में रात्रि विश्राम और कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद, 7 जनवरी को उनकी यात्रा का अंतिम चरण शुरू होगा। वे कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया और बड़हलगंज होते हुए मऊ जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। मऊ में दोहरीघाट पुल पर स्वागत और घोसी में भ्रमण के बाद, वे बधुवा गोदाम के रास्ते काशी क्षेत्र (वाराणसी रीजन) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।