नेशनल

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट नहीं मिलेगी एंट्री, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट नहीं मिलेगी एंट्री, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे ने नया नियम लागू किया है. अब बिना प्लेटफॉर्म टिकट के स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. जानें इस नए नियम का यात्रियों और उन्हें छोड़ने या लेने आए लोगों पर क्या असर पड़ेगा.

New Rule at Delhi Railway Station: देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट के एंट्री बंद कर दी गई है. लाखों यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है. इस नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले लोगों को भी प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य होगा. अगर कोई बिना टिकट पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है.

प्लेटफॉर्म टिकट के बिना स्टेशन में एंट्री नहीं

रेलवे का यह नया नियम स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए लाया गया है. पहले लोग बिना किसी काम के भी स्टेशन परिसर में घूमते रहते थे, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी. अब सिर्फ वही लोग स्टेशन के अंदर जा पाएंगे जिनकी असल में जरूरत है. इस नियम से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि प्लेटफॉर्म पर भी जगह ज्यादा मिलेगी, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

अनारक्षित कोचों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रायल

रेलवे ने अनारक्षित कोचों में होने वाली भारी भीड़ को कम करने के लिए भी एक खास ट्रायल शुरू किया है. इसके तहत सिर्फ उन्हीं यात्रियों को एंट्री मिलेगी जिनके पास टिकट है. यह ट्रायल एक महीने तक चलेगा, जिसका उद्देश्य त्यौहारों के मौसम से पहले भीड़ का सही आकलन करना है. इस ट्रायल में शुरुआती स्टेशन से हर अनारक्षित कोच के लिए अधिकतम 150 टिकट जारी किए जाएंगे.

देशभर में लागू हो सकता है यह नियम

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह ट्रायल सफल रहता है, तो इसे देश के अन्य बड़े स्टेशनों पर भी लागू किया जा सकता है. यह कदम यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के साथ-साथ रेलवे की व्यवस्था को भी सुधारने में मदद करेगा.

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक