file photo

Train Route Diversion NER: उत्तर रेलवे के बरेली जं-रोजा खंड पर मीरानपुर कटरा स्टेशन के डाउन लूप लाइन के कमीशनिंग कार्य के दृष्टिगत, यात्री गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तन से प्रभावित ट्रेनें:

  • टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (15074/15073): यह ट्रेन अब पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलेगी. इस कारण इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन और बिलपुर स्टेशनों पर इसका ठहराव नहीं होगा.
  • टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस (15076/15075): यह ट्रेन भी पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलेगी. ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन और बिलपुर स्टेशनों पर नहीं होगा.
  • बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (14009): यह ट्रेन सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलेगी.
  • कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (15621): यह ट्रेन रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलेगी.
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (15909): यह ट्रेन लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी. इस कारण बालामऊ हरदोई, शाहजहाँपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ और पिलखुआ स्टेशनों पर इसका ठहराव नहीं होगा.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारित समय:

  • जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (15098): यह ट्रेन जम्मूतवी से 120 मिनट देरी से चलेगी.
  • दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (15211): यह ट्रेन 13 अगस्त को दरभंगा से 75 मिनट और 15 अगस्त को 60 मिनट देरी से चलेगी.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.