We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

खेल-खिलाड़ी

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान, हैंडबॉल और कुश्ती में मिली शानदार उपलब्धियाँ

Follow us

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां
पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने के परिणामस्वरूप, पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। हाल ही में, 17वीं अखिल भारतीय रेलवे हैंडबॉल चैम्पियनशिप और फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों को हैंडबॉल और कुश्ती में मिलीं शानदार उपलब्धियां

8 से 11 मार्च, 2025 तक उदयपुर में आयोजित 17वीं अखिल भारतीय रेलवे हैंडबॉल चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 23-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह जीत टीम की मेहनत, एकजुटता और कोचिंग स्टाफ के मार्गदर्शन का परिणाम है।

इसी बीच, रोहतक में आयोजित फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अंकुश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूर्वोत्तर रेलवे का नाम रोशन किया। अंकुश का यह प्रदर्शन न केवल उनकी कड़ी मेहनत, बल्कि रेलवे द्वारा प्रदान किए गए बेहतरीन प्रशिक्षण और सुविधाओं का परिणाम है।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष/नरसा श्री सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल सचिव श्री कृष्ण चंद्र सिंह, और सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) खिलाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है। यह संघ खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
खेल-खिलाड़ी

पूर्वोत्तर रेलवे के वे खिलाड़ी जिनपर है हमें नाज़

Gorakhpur: पूर्वांचल की धरती ऐसे खिलाड़ियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. बैडमिंटन
खेल-खिलाड़ी

सात खिलाड़ियों और एक कोच का चयन भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम में

GO GORAKHPUR: एनई रेलवे के सात खिलाड़ियों और एक कोच का चयन भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम के लिए किया गया है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…