सिटी सेंटर

रेल यात्रियों को मकर संक्रांति का तोहफा: ‘रेलवन’ एप से जनरल टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की छूट

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को डिजिटल और कैशलेस यात्रा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब ‘रेलवन’ (RailOne) एप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्रियों को किराए में 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। रेलवे का यह कदम स्टेशन काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करने में मददगार साबित होगा।

14 जनवरी से छह महीने तक मिलेगा विशेष लाभ

रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार, यह डिस्काउंट ऑफर 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और 14 जुलाई 2026 तक जारी रहेगा। इन छह महीनों के दौरान, जो भी यात्री स्टेशन जाने के बजाय अपने मोबाइल फोन पर ‘रेलवन’ एप का इस्तेमाल कर टिकट बुक करेंगे, उन्हें कुल किराए में तीन फीसदी की बचत का लाभ तुरंत प्राप्त होगा।

आर-वॉलेट के साथ अन्य डिजिटल पेमेंट भी शामिल

इस योजना का सबसे अहम पहलू यह है कि छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है। पहले केवल एप के ‘आर-वॉलेट’ (R-Wallet) से भुगतान करने पर कैशबैक मिलता था, लेकिन अब इस एप पर उपलब्ध किसी भी डिजिटल माध्यम (UPI, डेबिट कार्ड आदि) से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिसके लिए एप में जरूरी तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं।

टिकट ही नहीं, खानपान ऑर्डर करने की भी सुविधा

‘रेलवन’ एप अब केवल जनरल टिकट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ‘सुपर एप’ बन गया है। यात्री इसके जरिए आरक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, पीएनआर स्टेटस और ट्रेनों की लाइव लोकेशन के साथ-साथ यात्रा के दौरान खानपान (Food) का ऑर्डर भी दे सकते हैं। ‘रेल मदद’ की सुविधा भी इसी एप में इंटीग्रेट की गई है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक