सिटी सेंटर

ललित नरायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में अत्याधुनिक फार्मेसी विंग का उद्घाटन

ललित नरायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में अत्याधुनिक फार्मेसी विंग का उद्घाटन

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (NER) प्रशासन ने रेल कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर की उपस्थिति में ललित नरायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक फार्मेसी विंग (दवा वितरण केंद्र) एवं बहिरंग प्रखण्ड (OPD) के फसाड (बाहरी स्वरूप) का उद्घाटन किया गया।

विज्ञापन

कर्मचारियों के बेहतर इलाज और सुचारू रूप से दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित इस नई विंग में कई आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। महाप्रबंधक श्री बोरवणकर ने चिकित्सालय के सबसे वरिष्ठ सफाई कर्मी श्री परशुराम प्रसाद से फीता कटवाकर इसका उद्घाटन कराया।

नवनिर्मित फार्मेसी विंग को पूर्णतः वातानुकूलित (Air-Conditioned) बनाया गया है, जिसमें दवा वितरण को सुचारू और सुविधाजनक बनाने के लिए 10 काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग प्रसाधन (Restrooms) की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन के दौरान महाप्रबंधक श्री बोरवणकर ने सुविधाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कर्मचारियों को हर समय उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।

इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री नीलमणि, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमरजीत गौतम, चिकित्सा निदेशक डा. मो. ए. ए. खान सहित कई वरिष्ठ रेल अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक