एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में अपर महाप्रबन्धक रहे मुख्य अतिथि
Gorakhpur: गोरखपुर के एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कौआबाग का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह थे.
![अंकिता बनीं सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी, पीयूष खेल में चैंपियन](https://i0.wp.com/gogorakhpur.com/wp-content/uploads/2025/02/ner-senior-secondary-school-annual-function.webp?resize=640%2C480&ssl=1)
विद्यालय में मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट्स एवं गाइड्स ने किया. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मॉडलों का अवलोकन किया, जिनमें स्वचालित कार, सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, हाइड्रोलिक ब्रिज एवं मैग्नेटिक ट्रेन आदि प्रमुख थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, नाटक, काव्य गोष्ठी, समूह नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की.
मुख्य अतिथि ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘फ्रेगरेंस’ का विमोचन किया और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है. उन्होंने छात्रों को नई तकनीकों को सीखने के लिए उत्सुक रहने और आत्म अनुशासन पर बल दिया.
प्रधानाचार्य सूरज सिंह रावत ने विद्यालय की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताया. सत्र 2024-25 में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार कुमारी अंकिता सिंह को दिया गया, जबकि खेलकूद में ओवरऑल चैम्पियन पीयूष कुमार रहे. ब्लू हाउस ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती, जबकि रेड हाउस को साहित्यिक वर्ग का शील्ड मिला.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विद्यालय के गौरवमयी इतिहास को बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.