इवेंट गैलरी

एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'प्रगति' का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि.

Follow us

एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

Gorakhpur: एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कालोनी, गोरखपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री नीलमणि और श्रीमती अनुपमा नीलमणि उपस्थित रहे.

एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि.

कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई. मुख्य अतिथि श्री नीलमणि ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रगति’ और प्रधानाचार्य डॉ. बीर जी श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘रीयलिज्म एंड ह्यूमन वैल्यूज इन द नावेल्स ऑफ स्टाइनवेक’ का विमोचन किया.

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गान, अंग्रेजी कविता पाठ, हिंदी नाटक, कवि सम्मेलन और समूह नृत्य शामिल थे.

मुख्य अतिथि श्री नीलमणि ने छात्रों को सफलता के लिए टिप्स दिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्य डॉ. बीर जी श्रीवास्तव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ छात्र आशुतोष जायसवाल और सर्वश्रेष्ठ छात्रा प्रियांशी गुप्ता रहीं.

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र क्रमशः शिवांश रंजन और गार्गी श्रीवास्तव रहे. इसके अलावा, हर कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया.

खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबॉल में ग्रीन हाउस, कबड्डी (बालक) में येलो हाउस, कबड्डी और खो-खो (बालिका) में रेड हाउस, रस्साकस्सी (बालिका) में येलो हाउस, रस्साकस्सी जूनियर (बालक) में ब्लू हाउस, रस्साकस्सी सीनियर (बालक) में रेड हाउस विजेता रहे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्रियांशी गुप्ता ने जीती. खेलकूद व्यक्तिगत चैंपियनशिप (बालक) युवराज तिवारी ने और खेलकूद व्यक्तिगत चैंपियनशिप (बालिका) रुतवी सिंह ने जीती. ओवरऑल चैंपियनशिप शील्ड रेड हाउस को प्रदान की गई.

अध्यक्ष/आरआरसी और विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन