अपडेट

नौका विहार रोड पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर स्कॉर्पियो से भिड़ी, युवक की मौत

सड़क हादसा

Last Updated on September 26, 2025 7:59 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर: शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नौका विहार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई और सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिजायर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार चला रहे 30 वर्षीय समीर शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी अनुपम ओझा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

भीषण टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

दुर्घटना में समीर शुक्ला (30 वर्ष), निवासी रूस्तमपुर, रामगढ़ताल क्षेत्र, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने (हेड इंजरी) से हुई। वहीं, उनके साथी अनुपम ओझा (27 वर्ष), निवासी सिद्धार्थनगर कॉलोनी (तारामंडल), गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें दाहिने हाथ में फ्रैक्चर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। अनुपम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो में बैठे एक युवक को भी चोटें आई हैं, जो एनएचएआई के अधिकारी बताए जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे में स्कॉर्पियो के चालक और एक ई-रिक्शा चालक को भी चोटें आई हैं।

सीट बेल्ट नहीं लगाने से गई समीर की जान

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुई। स्विफ्ट डिजायर कार समीर शुक्ला की ही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि हादसे के दौरान समीर शुक्ला ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जिस वजह से टक्कर के समय कार का एयरबैग नहीं खुल पाया और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनी। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार के चलते कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलटकर दूसरी ओर जा गिरी, जहां उसकी टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई।

नौका विहार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल

टक्कर होते ही नौका विहार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की आवाज सुनकर देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही रामगढ़ताल पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह कार से दोनों युवकों (समीर शुक्ला और अनुपम ओझा) को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।

मृतक समीर शुक्ला के पिता प्रदीप शुक्ला एक बैंक में कार्यरत हैं। समीर के दो भाई भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…