1 और 2 मार्च 2025 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर में
Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ, राजकीय बौद्ध संग्रहालय और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 1 और 2 मार्च 2025 को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस संगोष्ठी का विषय “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नाथपंथ एवं बौद्ध परंपरा की प्रासंगिकता” है.
इस संगोष्ठी का उद्देश्य वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नाथ पंथ और बौद्ध परंपरा की प्रासंगिकता पर गहनता से विमर्श करना और उनके दार्शनिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयामों की खोज करना है. संगोष्ठी का आयोजन महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ में होगा. इसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्वान एवं शोधार्थी अपने विचार साझा करेंगे. इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ. यशवंत सिंह राठौर एवं डॉ. कुशल नाथ मिश्र हैं.
विवरणिका का विमोचन: संगोष्ठी की विवरणिका का विमोचन गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर, महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो. सुजाता के द्वारा किया गया.