लोकल न्यूज

पूर्व पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय ब्यूटीशियन नंदा खान के सलून का उद्घाटन, महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर

पूर्व पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय ब्यूटीशियन नंदा खान के सलून का उद्घाटन, महिलाओं को बनाएंगी आत्मनिर्भर

गोरखपुर: पूर्व पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय ब्यूटीशियन और अकैडमिशियन नंदा खान के ‘नाइज़ा सलून एंड अकैडमी सेंटर’ का उद्घाटन गुरुवार हुआ। गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने फीता काटकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर रत्नाकर सिंह ने नंदा खान की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बताया और कहा कि वह अन्य महिलाओं को रोज़गार देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ने किया केंद्र का उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम में गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में नंदा खान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तर की ब्यूटीशियन और अकैडमिशियन होने के नाते, नंदा खान न केवल खुद एक मिसाल हैं, बल्कि उनकी अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने नंदा खान को उनके सामाजिक सरोकार और महिला सशक्तिकरण की मुहिम को और अधिक विस्तार देने की सलाह भी दी।

महिलाओं को रोज़गार और स्वावलंबन देने का लक्ष्य

‘नाइज़ा सलून एंड अकैडमी’ का उद्देश्य महिलाओं को पेशेवर ब्यूटी और ग्रूमिंग स्किल्स में प्रशिक्षित कर उन्हें रोज़गार और स्वावलंबन के अवसर प्रदान करना है। नंदा खान का मानना है कि यह केंद्र महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। अकादमी में शिक्षा प्राप्त करने वाली महिलाओं में स्वालंबन की भावना जागृत होगी, जो उन्हें समाज में एक मज़बूत पहचान दिलाने में सहायक होगी।

उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अरुण कुमार सिंह, राधेश्याम प्रजापति, अरकान आलम, जयप्रकाश प्रजापति, विधि सेल के प्रदीप त्रिपाठी एडवोकेट, और संजीव कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी शामिल थे। सभी ने नंदा खान को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक