Gorakhpur: नगर निगम के राजस्व विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए संविदा के आधार पर नियुक्तियां की गई हैं. इन पदों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन दिसंबर में आमंत्रित किए गए थे और साक्षात्कार जनवरी में आयोजित किए गए थे.
इन पदों के लिए बीते 14 दिसंबर को डीएम की स्वीकृति से विज्ञापन निकाला गया था. दिसंबर में ही आवेदन पत्र लिए गए और जनवरी में साक्षात्कार हुआ. विज्ञापन के आधार पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन किया गया.
साक्षात्कार और परिणाम: लेखपाल पद के लिए 44 आवेदकों का साक्षात्कार 15 जनवरी को हुआ. कानूनगो के 37 आवेदकों का साक्षात्कार 17 जनवरी को हुआ. नायब तहसीलदार के 14 आवेदकों का साक्षात्कार 18 जनवरी को हुआ. तहसीलदार पद के 11 आवेदकों का साक्षात्कार 19 दिसंबर को हुआ था. गठित साक्षात्कार समिति ने अब परिणाम घोषित कर दिया है.
चयनित अभ्यर्थियों की सूची: नायब तहसीलदार के लिए प्रमोद कुमार सिंह का चयन हुआ, जबकि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. तहसीलदार पद पर बद्री नारायण उपाध्याय का चयन हुआ, जबकि सूर्यभान गिरी प्रतीक्षा सूची में हैं. लेखपाल पद पर चंद्रिका प्रसाद, ओंकारनाथ तिवारी, शशि भूषण सिंह, रविंद्र कुमार और रामदेव गुप्ता का चयन हुआ है. प्रतीक्षा सूची में कैलाश प्रसाद, रामसूरत चौहान, विजय नाथ उपाध्याय हैं. कानूनगो के पद पर राम दयाल यादव और शेष प्रताप सिंह का चयन हुआ है.