वारदात राजघाट थाना

ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या

ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या

छह महीने पहले हुए विवाद में आपसी सुलह होने के बाद भी उसकी तपिश शांत नहीं हुई. रंजिश की आग में जल रहे एक युवक ने पहले ऑनलाइन आर्डर से चाकू मंगाया फिर उससे किशोर की जान ले ली. वारदात शनिवार को राजघाट इलाके में मेला देखने एक किशोर के साथ हुई. आरोपित पकड़ा गया है, और उसने पुलिस के सामने इकबालिया बयान में बताया है कि उसने वारदात क्यों और कैसे की.


ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या

Gorakhpur: राजघाट इलाके की अमरूद मंडी के पास शनिवार रात एक नाबालिग को पांच युवकों ने घेर लिया और पिटाई करने के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मामले में पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है. युवकों ने घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया है.

खजनी थाना क्षेत्र के डोमरघाट निवासी 17 साल का अंकुश निषाद 11वीं कक्षा का छात्र था. वह दशहरा के दिन राजघाट पर मेला देखने अपने गांव के तीन दोस्तों विशाल, रोशन और नीतेश के साथ आया था. शनिवार रात करीब रात 11.30 बजे अमरूद मंडी चौराहे पर पहले से घात लगाए बैठे विकास निषाद ने अपने साथियों सुग्रीव निषाद, जितेंद्र निषाद, प्रदीप निषाद के साथ उसे घेर लिया. पिटाई करने के बाद अंकुश को चाकू घोंप दिया और सभी फरार हो गया. अंकुश की पिटाई होते देख उसके साथी भी भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल अंकुश को जिला अस्पताल ले कर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

किशोर के चाचा ने दर्ज कराया केसः मृतक के चाचा अनिल निषाद ने राजघाट थाने में लिखित तहरीर देकर विकास निषाद पुत्र मेघनाथ निवासी चकरा दोयम अमरूद मंडी थाना राजघाट, विशाल निषाद पुत्र प्रेम नाथ निषाद निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट, प्रदीप निषाद पुत्र गुलाब निषाद, जितेंद्र निषाद पुत्र मुछेन्दर निषाद, निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट तथा सुग्रीव निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी महेवा मंडी के पीछे थाना रामगढ़ ताल के विरूद्ध अपराध संख्या 337/2024 दर्ज कराया.

छह माह पहले अंकुश का विकास से हुआ था विवाद: डोमरघाट निवासी अंकुश निषाद के गांव के बगल के गांव चपरहट में हत्यारोपित विकास निषाद का ननिहाल है. वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छह माह पहले पढ़ाई के दौरान ही अंकुश निषाद की किसी बात को लेकर विकास निषाद से कहासुनी हुई थी. उस वक्त मामले में सुलह समझौता हो गया था. ग्रामीणों के मुताबिक अंकुश ने इस सुलह समझौते को मान लिया, लेकिन विकास निषाद बदले की आग में जल रहा था. बीती रात मौका पाकर उसने अंकुश को मौत के घाट उतार दिया. अंकुश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. दो बड़े भाई अभिषेक और अंकित अपने पिता के साथ बाहर मे रहकर मजदूरी करते हैं. 

ऑनलाइन आर्डर देकर मंगवाया था चाकू: राजघाट पुलिस और जिले की एसओजी टीम ने रातभर छापेमारी की और चौबीस घंटे के अंदर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में मुख्य हत्यारोपित विकास निषाद ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू उसने ऑनलाइन आर्डर देकर मंगवाया था.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन